*एफ एल एन मेले का होगा आयोजन*
जनशिक्षा केंद्र बड़ावदा के अंतर्गत आने वाली सभी प्राथमिक शालाओं में एफ एल एन मेले का आयोजन कर कक्षा पहली एवं कक्षा दूसरी के छात्र-छात्राओं के लिए गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी।
एफ एल एन मेले के आयोजन को देखते हुए जनशिक्षा केंद्र बड़ावदा के समस्त प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान की आवश्यक बैठक आयोजित कर कक्षा पहली एवं कक्षा दूसरी के बच्चों के लिए एफ एल एन कार्ड संस्था प्रभारियों को वितरित कर जनशिक्षक लक्ष्मीनारायण मेहता और प्यारसिंह पंवार ने एफ एल एन मेले के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त वाचनालय की पुस्तकों को जनशिक्षा केंद्र की सभी प्राथमिक, माध्यमिक और एकीकृत विद्यालय की शालाओं के संस्था प्रभारियों को पुस्तकालय के लिए रोचक, मनोरंजक तथा कहानियों की पुस्तकें वितरित की गई। ताकि विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए ज्ञान वर्धक पुस्तकें उपलब्ध हो सके।
तथा एफ एल एन मेले का सफल आयोजन कर गतिविधियां आयोजित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गये।
Pawan tiwari
Ratlam khabar