July 18, 2025 8:52 pm

Home » Uncategorized » बाजार बैठक शुल्क नहीं देंगे, जन संसद में प्रस्ताव पास*

बाजार बैठक शुल्क नहीं देंगे, जन संसद में प्रस्ताव पास*

*शहर कांग्रेस रतलाम*

*प्रेस विज्ञप्ति-प्रकाशनार्थ*

*बाजार बैठक शुल्क नहीं देंगे, जन संसद में प्रस्ताव पास*

*कांग्रेस ने आयोजित की जनसंसद*

*बाजार बैठक वाले गरीबों पर जुल्म हुआ तो जेल भर देंगे, कांग्रेस की घोषणा*

रतलाम ,
नगर निगम द्वारा बाजार बैठक पुन: प्रारंभ किए जाने के विरोध में शहर कांग्रेस तथा कांग्रेस पार्षद दल ने नगर निगम के गेट पर भव्य जनसंसद का आयोजन किया । जिसमें 700 से अधिक खोमचे, टोकरे, ठेलागाड़ी तथा गुमटी में व्यवसाय करने वाली महिला तथा पुरुष शामिल हुए । जनसंसद में फल विक्रेता गोपाल तथा जितेन्द्र के प्रस्ताव पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर भाजपा ने बाजार शुल्क को वापस नहीं लिया , तो कोई भी शुल्क नहीं देगा इस । अवसर पर 8 से ज्यादा सड़क पर बैठकर सब्जी बेचने का व्यवसाय करने वाली महिलाओं ने भी अपने उद्बोधन में महापौर को जमकर खरी-खोटी सुनाई ।

जनसंसद को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया ने कहा कि इतनी संख्या में जन सैलाब का आना इस बात का प्रमाण है की जनता भाजपा के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करने का मन बना चुकी है । कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता इस संघर्ष में गरीबों के साथ है । हम जेल भर देंगे , लेकिन गरीबों का शोषण नहीं होने देंगे ।

नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा ने कहा कि चोर दरवाजे से लाया गया बाजार बैठक शुल्क का प्रस्ताव गैर कानूनी होने के साथ-साथ भाजपा के फेकू चरित्र का पैमाना है । विधायक महोदय क्यों नहीं बोल रहे हैं । हम गरीब जनता के साथ है, उनके लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे । लाठी भी खाएंगे गोली भी खाएंगे ।

जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट ने कहा कि तात्कालिन मुख्यमंत्री शिवराज जी ने 9 जुलाई 2022 को धानमंडी की सभा में बाजार बैठक शुल्क परमानेंट बंद करने की घोषणा की थी । विधायक तथा महापौर अपने मुख्यमंत्री की घोषणा भूल गए, गरीब जनता तब तक शुल्क न देगी, जब तक शिवराज जी आकर ना कहे कि मैंने झूठ बोला था ।

जनसंसद में यासमीन शैरानी, शैलेंद्र सिंह अठाना, फैयाज मंसूरी , ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह पार्षद वहीद भाई शेरानी, सलीम मोहम्मद बागवान, राजीव रावत, सुजीत उपाध्याय, रजनीकांत व्यास ,केएल‌ गौसर , विशाल कंडारे, हितेश पैमाल,विजय उपाध्याय,गोपाल चंदवादिया आदि ने भी अपनी बात कही । जनसंसद का संचालन बसंत पंड्या ने किया ।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता पारस सकलेचा , रामचंद्र‌ धाकड, किसान नेता राजेश पुरोहित, पार्षद कमरुद्दीन कछवाय, नासिक कुरैशी, इक्का बेलूत, राकेश झालानी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर, पार्षद मनीष व्यास, कविता महावर, मीनाक्षी सेन, वसीम अली, नीलोफर खान, भावना पेमाल, एनएसयूआई अध्यक्ष नितेश शर्मा, गणेश यादव, रशीद अंसारी, साकिर खान, सुनील महावर, विजय पंड्या लाला, कैलाश सोलंकी गुड्डा, श्यामसुंदर शर्मा, इकरार चौधरी, राजकुमार जैन लाला, जायदा बेन, राधा प्रजापत, हरविंदर सिंह, कमल पांचाल, आरिफा कछवाय, जितेंद्र पंडित, सहित कई कार्यकर्ता तथा सैकड़ो की संख्या में जनता उपस्थित रही । 10 से अधिक सब्जी, फल, रेडीमेड कपड़े, जूते चप्पल तथा कटलरी सामान की ठेला गाड़ी तथा आठ से अधिक महिलाएं सब्जी की टोकरी और पोटली लेकर सभा स्थल पर अपनी दुकान लगा कर बैठी थी ।

कांग्रेस नेता तथा पाषर्द एवं आम नागरिक काले रंग के एर्पीन पहने हुए थे, जिस पर विभिन्न प्रकार के नारे लिखे हुए थे ‌ । सभा स्थल पर रह रहकर महापौर के खिलाफ जम कर नारेबाजी हो रही थी । एक सब्जी विक्रेता महिला ने कहा हमें जहर दे दो, एक फल विक्रेता ने कहा चाहे हमारी गर्दन काट दो हम टैक्स नहीं देंगे ।

जनसंसद के बाद सारे लोग कांग्रेस पार्षद दल को नगर निगम परिषद में भाग लेने के लिए नगर निगम भवन के मुख्य दरवाजे तक छोड़ने गए । उनको सब्जी की माला पहना कर उनका सम्मान किया गया । 15 मिनट तक जमकर नारेबाजी की और सारी सब्जी नगर निगम के गेट पर बिखेर दी ।

Pawan tiwari
Ratlamkhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *