July 18, 2025 9:08 pm

Home » देश » ‘बिहार में एक बहुत बड़े बाहुबली हैं, तीन-चार क्विंटल वजन है उनका’, बृजभूषण सिंह ने इशारों में पप्पू यादव पर साधा निशाना

‘बिहार में एक बहुत बड़े बाहुबली हैं, तीन-चार क्विंटल वजन है उनका’, बृजभूषण सिंह ने इशारों में पप्पू यादव पर साधा निशाना

Image Source : INDIA TV

बृजभूषण सिंह ने इशारों में पप्पू यादव पर साधा निशाना।

भाजपा के नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार की पूर्णिया सीट से सांसद पप्पू यादव पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि बिहार के एक कोई बाहुबली हैं बिहार के अंदर, जो हर विषय पर बोलते हैं। पहले वह चुनौती देते हैं अब सिक्योरिटी मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत बड़े बाहुबली हैं तीन-चार क्विंटल का वजन है उनका, अब मांगने लगे सुरक्षा, क्यों बयान दिया आपने, बिना बयान दिए काम नहीं चलता आपका? आज इनाम घोषित करेंगे दूसरे दिन सुरक्षा मांगेंगे, आप कौन होते हैं किसी के नाम पर इनाम घोषित करने वाले।

‘धमकी देना फैशन हो गया है’

दरअसल, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा के नवाबगंज स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए इशारों-इशारों में बिहार की पूर्णिया सीट से सांसद पप्पू यादव पर निशाना साधा। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से पप्पू यादव को मिली धमकी पर बोलते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह बाहुबली हो, धर्मगुरु हो या नेता हो, अगर उसके वक्तव्य से समाज में विवाद होता है तो ऐसे लोगों को सरकार को सुरक्षा नहीं देनी चाहिए। अब ये फैशन हो गया है कि किसी बड़े आदमी को गाली दो, किसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिमिनल को गाली दो और सुरक्षा मांगो।

‘बयान दिया तो अब झेलो’

बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि अब देखिए एक कोई बाहुबली हैं बिहार के अंदर, जो हर विषय पर बोलते हैं। पहले वह चुनौती देते हैं, अब सिक्योरिटी मांग रहे हैं। बहुत बड़े बाहुबली हैं, तीन-चार क्विंटल वजन है उनका, मांगने लगे सुरक्षा, क्यों बयान दिया आपने, बिना बयान दिए काम नहीं चलता आपका? अब कोई इनाम घोषित कर रहा है। अब आज इनाम घोषित करेंगे कि किसी का सिर काटने पर इनाम देंगे और फिर दूसरे दिन सुरक्षा मांगने लगेंगे। आप कौन होते हैं इनाम घोषित करने वाले, किसी के खिलाफ इनाम घोषित करने वाले आप कौन हैं और अगर दिया है बयान तो फिर झेलो।

यह भी पढ़ें- 

लखनऊ की सड़कों पर दिखे सपा के नए पोस्टर, ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का कुछ इस तरह से दिया जवाब

दिवाली पर धुआं-धुआं हुई दिल्ली, जानिए किस लेवल तक पहुंचा AQI; नोएडा-गाजियाबाद में भी जमकर हुई आतिशबाजी

Latest India News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *