July 18, 2025 8:48 pm

Home » देश » Video: पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लो के घर पर फायरिंग करने वाला एक हमलावर गिरफ्तार, दूसरे ने बदला देश

Video: पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लो के घर पर फायरिंग करने वाला एक हमलावर गिरफ्तार, दूसरे ने बदला देश

Image Source : X/AP DHILLON

एपी ढिल्लो

पंजाबी गायक एपी ढिल्लो के घर पर फायरिंग के मामले में कनाडा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अभिजीत किंगड़ा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि दूसरा आरोपी भारत भाग चुका है। दूसरे आरोपी की पहचान विक्रम शर्मा के रूप में हुई है। एपी ढिल्लो के घर पर 1 और 2 सितंबर की रात फायरिंग हुई थी। उनके कनाडा स्थित बंगले पर दो लोगों ने फायरिंग की थी और गाड़ियों में आग लगा दी थी।

लॉरेश बिश्नोई-गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा गैंग ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। बकायदा एक पोस्ट शेयर करते हुए इस हमले के बारे में बताया गया था। अब पुलिस ने दो महीने बाद एक आरोपी को पकड़ा है।

एपी ढिल्लो के साथ ज्वैलर पर भी निशाना

हमलावरों ने जिस दिन एपी ढिल्लो के घर फायरिंग की थी। उसी दिन कनाडा में एक ज्वैलर के बंगले के बाहर भी फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग की जिम्मेदारी भी गोल्डी और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी। कनाडा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कनाडा पुलिस ने अभिजीत किंगरा को कनाडा के ओंतारियो से गिरफ्तार किया है। अभिजीत विनीपेग इलाके में रहता है। हालांकि, फायरिंग की घटना कूलवुड इलाके में हुई थी।

दोनों देशों के रिश्तों पर पड़ सकता है असर

कनाडा सरकार की तरफ से हाल ही में आतंकी निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। अब कनाडा पुलिस ने एपी ढिल्लो के घर पर फायरिंग के मामले में जिस अभिजीत को गिरफ्तार किया है। वह भारत का ही रहने वाला है। इसके अलावा विक्रम शर्मा भी भारतीय मूल का ही है। कनाडा पुलिस ने कहा है कि उसके पास विक्रम शर्मा की तस्वीर नहीं है, लेकिन यह भी दावा किया है कि विक्रम भारत भाग चुका है। ऐसे में अगर दोबारा भारत पर आरोप लगाए जाते हैं तो दोनों देशों के संबंध और खराब हो सकते हैं।

Latest India News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *