July 18, 2025 8:44 pm

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » रतलाम में शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, छात्र छात्राओं की प्रतिभा का करेंगे सम्मान

रतलाम में शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, छात्र छात्राओं की प्रतिभा का करेंगे सम्मान

स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह एवं प्रभारी मंत्री शाह करेंगे मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

रतलाम खबर । चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह 1 दिसंबर को विधायक सभागृह पर आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह, अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह करेंगे। कार्यक्रम में फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मध्यम मंत्री चेतन्य काश्यप भी उपस्थित रहेंगे। विशेष अतिथि सांसद अनिता चौहान, महापौर प्रहलाद पटेल एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय रहेंगे।

प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन समिति के सलाहकार, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, निर्मल लुनिया ने बताया कि समारोह में 10वीं एवं 12वीं की सीबीएससी एवं एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले दो हजार से अधिक मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान होगा। प्रत्येक मेधावी विद्यार्थी को फाउंडेशन द्वारा सम्मान स्वरूप टाइटन रिस्ट वॉच एवं शील्ड प्रदान की जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2014 से प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत की गई थी। तब से लेकर अब तक निरंतर प्रतिभाओं का सम्मानित किए जाने का यह कार्य फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति सदस्य महेंद्र नाहर, सोना शर्मा, मनोज शर्मा, मुकेश सोनी, आनंद जैन ने बताया कि समारोह की सूचना समस्त स्कूलों को दी गई हैै। समारोह के कूपन स्कूलों को भेजे गए है। बच्चे स्कूल से कूपन प्राप्त कर सकते है। कूपन के आधार पर ही मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान पत्र प्रदान किए जाएंगे। समारोह में मेधावी विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है।

#रतलाम खबर

Pawan Tiwari 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *