*शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ली गई समीक्षा बैठक*
बड़ावदा संकुल के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक विद्यालय तथा एकीकृत विद्यालय के संस्था प्रधान की जन शिक्षा केंद्र बड़ावदा पर समिक्षा बैठक आयोजित की गई।
नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 1अप्रेल से प्रारम्भ हो रहा है। इसको लेकर विरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार जनशिक्षा केंद्र बड़ावदा पर संकुल के समस्त संस्था प्रभारियों की आवश्यक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें वरिष्ठ कार्यालय से प्रशिक्षित जनशिक्षक लक्ष्मीनारायण मेहता और प्यारसिंह पंवार ने उपस्थित संस्था प्रभारियों को नये शैक्षणिक सत्र और परीक्षा परिणाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
लक्ष्मीनारायण मेहता और पंवार ने बताया, कि नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत प्रवेशोत्सव मनाते हुए, तथा नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत करें। तथा विशेष मध्याह्न भोजन की उचित व्यवस्था की जाए। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में अपडेट करें। प्रवेशोत्सव में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित कर प्रवेशोत्सव में आवश्यक जानकारियां पालक और उपस्थित गणमान्य नागरिकों को दें। तथा जिन बच्चों की आयु 30 सितम्बर 2025 को छ: वर्ष हो रही हो उनको प्रचार-प्रसार कर अनिवार्य शाला में प्रवेश दिया जाये। साथ ही प्रवेशोत्सव के अवसर पर आवश्यक गतिविधियों का आयोजन किया जाये। शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में ही बच्चों को पाठ्य-पुस्तकों का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। शासन की सभी आवश्यक योजनाओं का लाभ पात्र बच्चों को मिले। आदि दिशानिर्देश समीक्षा बैठक में दिए गये।
#ratlamkhabar
Pawan tiwari