*1अप्रैल से पहले विद्यालय में पहूंची पाठ्य-पुस्तकें*
नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के छः दिन पूर्व स्कूलों में बच्चों के लिए पाठ्य-पुस्तकें उपलब्ध करवा दी गई।
जनशिक्षा केंद्र बड़ावदा के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय तथा एकीकृत विद्यालयों में नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 1 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इसके पूर्व ही अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए वितरण हेतु पुस्तकें पहूंच चूकी है। वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त पाठ्य पुस्तकें तथा वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशानुसार जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधान और शिक्षक को जनशिक्षा केंद्र पर बुला कर संस्था की आवश्यकता अनुसार तथा छात्र संख्या के आधार पर पाठ्य पुस्तकें तथा अंकुर पुस्तकें उपलब्ध करवा दी गई।
जनशिक्षक लक्ष्मीनारायण मेहता और प्यारसिंह पंवार द्वारा नियुक्त पुस्तक वितरण प्रभारी घनश्याम चौहान ने शिक्षक पंकज जायसवाल के सहयोग से उपस्थित समस्त संस्था प्रभारियों को सहजता से आवश्यकता अनुसार पुस्तकें वितरित की। किसी भी शिक्षक या संस्था प्रधान को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए समय अनुसार प्रत्येक एक-एक घंटे में पांच-पांच विद्यालय के संस्था प्रधान तथा शिक्षकों को पाठ्य-पुस्तकें प्राप्त करने हेतु बुलाया गया था। जिससे आसानी से सभी ने बिना अव्यवस्था के पुस्तकें प्राप्त की। गर्मी को देखते हुए सभी उपस्थित शिक्षकों के लिए आरो के शीतल जल की भी व्यवस्था की गई थी। 1 अप्रैल को मध्यप्रदेश के समस्त विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया जाना है। तथा कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को पुस्तकें वितरित की जाना है। इसको देखते हुए जनशिक्षा केंद्र के समस्त विद्यालयों में समय से पूर्व छात्र-छात्राओं को वितरण के लिए पाठ्य-पुस्तकें संस्थाओं में पहूंच गई है।
Pawan tiwari
Ratlamkhabar