July 18, 2025 8:41 pm

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » रतलाम में दर्दनाक हादसा : माता-पिता कर रहे थे मजदूरी, ट्रॉली से आठ माह की मासूम की मौत

रतलाम में दर्दनाक हादसा : माता-पिता कर रहे थे मजदूरी, ट्रॉली से आठ माह की मासूम की मौत

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मेडिकल कॉलेज, पुलिस ने घटना स्थल से जब्त की ट्रैक्टर और ट्रॉली हो गई। दरअसल माता-पिता क्षेत्र में नगर निगम की अमृत योजना-टू अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के बाद मुरम भरने का काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बच्ची को ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे झूला बांधकर  सुला दिया था। ड्राइवर ने ट्रैक्टर स्टार्ट किया तो हाइड्रोलिक ट्रॉली उठ गई। इससे बच्ची की ट्रॉली और जमीन के बीच में फंसने से मौके पर ही मौत हो गई।

रतलाम स्टेशन रोड थाने के सहायक उपनिरीक्षक दिनेश कर्णिक के अनुसार घटना सुबह करीब 11 बजे की है। ट्रैक्टर ट्रॉली में दबी 8 माह की मासूम की मौत स्टेशन रोड थाना अंतर्गत समता सिटी में योजना के तहत गड्ढे भरने के कार्य के दौरान हुई है। झाबुआ जिले के कल्याणपुरा से मौके पर मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान एक मजदूर ने वहां खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे डाले (ट्रॉली ढक्कन) पर चुन्नी से झूला बांध सारा (8) पिता करणसिंह सिंघाड़ को सुला रखा था। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर आगे बढ़ाया तो अचानक से ट्रॉली ऊंची होकर पीछे की तरफ सडक़ पर झुक गई और बच्ची उसमें दब गई। ट्रॉली में मुर्रम भरी थी वह भी पीछे खिसक कर आ गई। घटना के बाद वहां काम कर रहे लोगों ने देखा तो तुरंत दबी बच्ची को निकाला। मौके पर पुलिस भी पहुंची। बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में उसे पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। स्टेशन रोड पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *