रतलाम खबर न्यूज! थाना माणकचौक पुलिस ने किया चैन स्नेचिंग के आरोपीयो का पर्दाफाश
राजस्थान के 02 आरोपी गिरफ्तार, 20 ग्राम की सोने की चैन बरामद
घटना का विवरण-* दिनांक 08.11.2024 को फरियादीया अंगुरबाला पति विनोद कुमार गादीया जाति जैन उम्र 65 साल नि.मन.41 घांस बाजार रतलाम ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मै म.नं.41 घांस बाजार रतलाम रहती हूं। आज दिनांक 08.11.24 को मै व मेरी छोटी बहू लवीशा गादीया दोनो बोहरा बावड़ी से घर आ रहे थे । हम दोनो जैसे ही नवकार मेचींग सेन्टर के सामने पहूंचे तभी सामने से एक बिना नम्बर की मोटर सायकल पर दो अज्ञात व्यक्ति आये जिनमे से पिछे बेठे हुवे व्यक्ति ने मेरे गले मे पहनी हुई 10 वर्ष पुरानी सोने की चेन वजनी करिबन 20 ग्राम को झपट कर मोटर सायकल से भाग गये । फिर मेरी बहू लवीशा ने मेरे लड़के अमित को फोन लगा कर घटना बतायी मौके पर मेरा लड़का अमित ओर विकास आ गये । मै मेरे लड़के अमित के साथ थाने पर आयी हूं रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही की जावे । फरियादीया की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 586/24 धारा – 304(2)बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*कार्यवाही का विवरणः-* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन एंव श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सत्येन्द्र घनघोरिया के निर्देशन पर रतलाम अनुभाग एवं सीसीटीवी शाखा की संयुक्त टीम का गठन अज्ञात आरोपीयो की पतारसी हेतु टीम का गठन किया गया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये गये, टीम द्वारा लगातार प्रकरण में माल मुल्जीम की पतारसी की गई व सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये गये व सीसीटीव्ही कैमरे के आधार पर पुलिस टीम द्वारा राजस्थान तक जाकर आरोपीगणो की तलाश की गई व मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपीगण जितेश उर्फ जितु पिता गोपाल मीणा उम्र 26 साल निवासी ग्राम रजोरा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ राज. एवं विजयसिंह झाला पिता नाथुसिंह झाला उम्र 21 साल निवासी ग्राम रजोरा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ राज. को गिरफ्तार किया गया व आरोपीयो से लूट की गई सोने की चेन वजनी करीब 20 ग्राम की तथा आरोपीयो से घटना में प्रयुक्त की गई मो.सा. क्रमांक MP 14 MN 6460 हिरो स्पलेण्डर प्रो जप्त की गई एवं पूछताछ के दौरान आरोपीगणो ने एक वर्ष पूर्व थाना औ क्षेत्र रतलाम में स्कूटी पर जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र तौड़ने की घटना स्वीकार की है।
*गिरफ्तार आऱोपी-*
01.जितेश उर्फ जितु पिता गोपाल मीणा उम्र 26 साल निवासी ग्राम रजोरा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ राज.
02.विजयसिंह झाला पिता नाथुसिंह झाला उम्र 21 साल निवासी ग्राम रजोरा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ राज.
*बरामद मॉल –* 20 ग्राम वजनी सोने की चैन कीमती लगभग डेढ़ लाख रुपए
*मुख्य भूमिका –* अज्ञात आरोपीगण व लूटी गई सोने की चेन की तलाश पतारसी में निरी. सुरेन्द्रसिंह गडरिया थाना प्रभारी थाना माणकचौक रतलाम, उप.निरी. वी.डी. जोशी थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, उप.निरी. प्रवीण वास्कले, उप नि राजा तिवारी, प्रआर कार्य. 416 दिलीप रावत, प्रआर कार्य. 373 नारायणसिंहजादौन, सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम के स उ नि (रे) देवेंद्र ठाकुर, आर 03 (रे) पारस चावला आर 607 देवेंद्र सिंह डोडिया, आर 1184 निलेश शर्मा, एंव अन्य थाने के आर 280 कपिल लोहार, आर 478 संदीप कुमावत, आर 961 रोशन राठौर की मुख्य भूमिका रही।
*सरहानीय भूमिकाः-* उप.निरी. दीपक डामोर, प्रआर कार्य. 247 अमित त्यागी, आर 875 रणवीरसिंह, आर 522 संजय सोनावा, आर 722 चन्द्रशेखर खटवड़, आर 19 अविनाश मिश्रा, आर 526 मुकेश गणावा, आर 156 हरिओम आकोदिया, आर 977 संजय राठौर, आर 540 राजेन्द्र चौहान, आर 319 गोविन्द गेहलोत व सायबर सेल टीम रतलाम की सराहनीय भूमिका रही है।
CM Madhya Pradesh Home Department of Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police MP POLICE Jansampark Madhya Pradesh PRO Ratlam।
रतलाम खबर न्यूज!